बॉलीवुड में भी कोरोना खौफ फेला रहा है. अक्षय कुमार के बाद अभ अभिनेता गोविंदा भी कोरोना के शिकार हुए है.गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने इस खबर की पुष्टि की है. गोविंदा फिलहाल अपने घर पर ही क्वोरंटीन हुए है.
गोविंदा के बेटे का कहना है की उनके पिता यानि की गोविंदा की सेहत अभी अच्छी है,चिंता की कोई बात नहीं है.गोविंदा की पत्नी सुनिता दो महने पहले ही कोरोना की शिकार हुइ थी, पर अभी उनकी सेहत ठीक हो गई है. गोविंदा की 74 वर्षीय सास सावित्री शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हुए है, उनकी स्थिति को लेकर अभी परिवार में चिंता में हो.
अभिनेता अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव,लोगों से की यह अपील…
गोविंदा पिछले कइ दिनों से कमजोरी और स्वाद के चले जाने का एहसास हो रहा था. ऐसे में जब गोविंदा का कोरोना टेस्ट हुआ तो आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.