बॉलीवुड के कई स्टार लगातार कोरोना वायरस के शिकार हो रहे है. अब सामने आया है की अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए है.अक्षय ने बात की जानकारी ट्वीटर पर पोस्ट के जरिए दी है.
अक्षय ने क्या कहा?
अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्हें कोरोना हो गया है. इस बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अक्षय ने कहा कि वह होम क्वारनटीन में हैं , और सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं. उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा.’ अक्षय ने कहा- मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा.
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है. फैंस को अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार है. इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे.