हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 11 से 14 अप्रैल तक पर कोई भी ट्रेन स्टोप नहीं लेंगी.महाकुंभ में शाही स्नान के चलते प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है.सभी ट्रेनों का ठहराव ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर स्टेशन पर होगा. जहां से यात्रियों को बस के जरिए मेले में पहुंचाया जाएगा.
11 से 14 अप्रैल तक श्रद्धालु सीधा हरिद्वार रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच सकेंगे. यात्रियों को ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर स्टेशन पर उतरना होगा. श्रद्धालुओं को कुंभ पहुंचने के लिए तय रेलवे स्टेशनों से शटल की सुविधा का उपयोग करना होंगा.
कुंभ में शाही स्नान का आयोजन 12 से 14 अप्रैल के बीच किया जाएगा. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को हो चुका है. जबकि, दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को चैत्र अमावस्या और सोमवती अमावस्या को होगा. वहीं, 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर शाही स्नान होगा.