बॉलीवुड के कइ सितारों को कोरोना हो चुका है. पिछले दिनों संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उनके ठीक होने के बाद आलिया भट्ट कोरोना पॉजिटिव हो गई है.
आलिया को कोरोना होते ही मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है.
सोनी राजदान ने एक कविता के अंदाज में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘ये कोई आम लहर नहीं है…ये हर जगह है…हमारे घर में, हमारे घर में, हमारे बालों में…मुझे अब डर लग रहा है. ये कोई आम लहर नहीं है…ये हर जगह है…पता नहीं हम कैसे बचेंगे…हम कैसे खुद को सुरक्षित रखें…यहां-वहां हर जगह से…ये हर जगह है, हर जगह’. सोनी के शब्दों में कोरोना वायरस का भय जलक रहा है.
सोनी राजदान ने पहले भी ट्वीट कर एक्टर्स को पहले वैक्सीन देने की बात कही थी क्योंकि वे कैमरे के सामने मास्क नहीं पहन सकते.