हाल ही में शाहिद कपूर के मास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, अब शायद का बैकपैक चर्चा में आया, शाहिद कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान शाहिद बेहद महंगा बैकपैक कैरी किए स्पॉट हुए.
इस बार शाहिद के लुक से ज्यादा उनके बैकपैक लाइमलाइट में रहा. लेदर मटीरियल वाला शाहिद का यह बैकपैक काफी कीमती है.आप भी कीमत जानकर चौंक जाओगें.
शाहिद का यह बैकपैक Givenchy Antigona का है, जिसकी कीमत 2990 यूएस डॉलर्स है. भारतीय करेंसी के मुताबिक यह बैकपैक 2, 19, 400 रूपये है.
शाहिद अपने ट्रिपल लेयर्ड मास्क को लेकर भी चर्चा में रहे थे.ट्रोलर्स ने भी जमकर निशाना साधा था.