छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, सेना के एक ऑपरेशन के दौरान बीजापुर के तारेम में DRG और CRPF की मुठभेड़ कथित नक्सलियों से हुई. जिसमें 5 जवान शहीद होने की खबर है.
शहीदो में 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं.मुठभेड़ में 11 नक्सलियों के भी के भी मारे गए. वहीं इस मुठभेड़ में 20 लोग घायल हुए हैं.
Chhattisgarh: Three jawans of District Reserve Guard airlifted to Raipur for treatment from Sukma where they sustained injuries in an encounter with Naxals. pic.twitter.com/DhLqvw6xpm
— ANI (@ANI) April 3, 2021
बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान में STF, DRB, CRPF और COBRA के लगभग 400 कर्मी शामिल थे. इससे पहले बीते महीने मार्च में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की बस पर ये हमला नारायणपुर में हुआ था. जानकारी के मुताबिक DRG के जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे तभी उनके वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया. और उन पर हमला किया,घटना में 20 जवान घायल होने की भी खबर है.