मात्र 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सोमी अली यू तो कई सालो से बॉलीवुड से दूर है. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक समय की गर्लफ्रेंड होने के कारण वह चर्चा में बनी रहती हैं. अब सोमी अली बॉलीवुड की डार्क साईड का खुलासा करते हुए अपने खौफनाक अनुभव शेयर किए हैं.
सोमी अली ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा, ‘कुछ निर्देशकों ने मेरे साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की.’सोमी ने आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका अनुभव काफी बुरा था. सोमी ने बताया कि वह बॉलीवुड में वापसी नहीं करेंगी.
सोमी ने कहा, ‘नहीं, मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी और न ही अब वापसी की कोई इच्छा है. मैं पूरी तरह से बॉलीवुड के लिए मिसफिट थी.’
सोमी ने अपने और सलमान खान के रिश्तो को लेकर भी कहा की- रा उनसे ब्रेकअप हुए 20 साल बीत चुके हैं. उन्होंने मुझे चीट किया और मैं उनसे अलग हो गई. जिसके बाद मैं भारत से चली गई.
सोमी साल 1991 में भारत आई थीं क्योंकि उन्हें सलमान खान से शादी करनी थी. यह रिश्ता लंबा चल नहीं सका जिसके बाद साल 1999 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.और सोमी वापस चली गई.