महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.88% है. इधर, दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं.
277 मौतों के साथ अब महाराष्ट्र में मृतको की कुल आंकड़ा 55 हज़ार 656 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 हज़ार 821 रही. इसके साथ ही राज्य में अब कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 24 लाख 95 हज़ार 315 हो गई है. फिलहाल राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हज़ार 172 एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
Maharashtra reports 49,447 new COVID cases, 37,821 recoveries, and 277 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 3, 2021
Active cases: 4,01,172
Total recoveries: 24,95,315
Death toll: 55,656 https://t.co/6iHnetWTkN pic.twitter.com/AIaOzQKN7D
तो वही मुंबई में 9 हज़ार 90 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. इसी दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई.