बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी सैन्स ऑफ ह्युमर को लेकस काफी मशहूर है.उनको अक्सर टेढ़े सवालों के वैसी ही जवाब देते हुए आपने देखा होंगा. फिर एकबार सोशल मीडिया पर शाहरुख से कुछ पर्सनल सवाल किया गया, जिसके जवाब में शाहरुख ने बिलकुल वैसा उत्तर दिया.
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन किया था. इसमें दुनियाभर के फैन्स ने उनसे अलग-अलग सवाल पूछे थे और शाहरुख ने कई लोगों को जवाब भी दिया था.
सेलेब्स के लिए ऐसे सेशन करना कई बार मुश्किल भी होता है क्योंकि लोग काफी अजीब सवाल भी पूछ लेते हैं. कुछ ऐसा ही किंग खान के साथ भी हुआ जब उनके चाहने वाले उनसे अंडरवियर का कलर पूछ लिया, लेकिन शाहरुख के लिए इसका जवाब भी देना कोई मुश्किल नहीं था और उन्होंने जवाब दिया भी. शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं ये #asksrk उत्तम और वाजिब सवालों के लिए करता हूं.’
उनकी एक महिला प्रशंसक ने ऐसा सवाल कर दिया, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.प्रियंका चौधरी नाम की एक ट्विटर यूजर ने किंग खान से नई प्रतिभाओं को अवसर देने के मुद्दे पर सवाल दाग दिया,प्रियंका ने लिखा ‘न्यू टैलेंट भी प्रमोट कर रहे क्या?’
और शाहरुख को भी इसका जवाब देना पड़ा। लेकिन अभिनेता ने बड़े स्मार्ट और मजेदार तरीके से इसका उत्तर दिया. शाहरुख ने सवाल के जवाब में ट्वीट किया ‘नहीं अभी अपना ही टैलेंट संवार रहा हूं