आज गुड फ्राइडे का पर्व है.इस दिन को पुण्य शुक्रवार भी कहा जाता है. आज का दिन प्रभु ईसा मसीह की याद में मनाया जाता है.इस दिन को ‘शोक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के लोगों के लिए काफी अहमियत रखता है.
‘शोक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है दिन
बाइबिल के अनुसार, प्रभु ईसा मसीह ने शुक्रवार के दिन ही अपने जीवन का बलिदान दिया था. रोम के राजा के आदेश पर कलवारी में शुक्रवार को यीशु मसीह को सूली पर लटका दिया गया था.अंधविश्वास और झूठ फैलाने वाले धर्मगुरुओं को यीशू की बढ़ती लोकप्रियता से परेशानी होनी लगी थी.
यीशू के विचार लोगों को नई उर्जा दे रही थी. इन सब को देखकर कुछ स्वार्थी लोगों ने राजा को भड़काना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रभु यीशु को सूली पर चढाने आदेश दिया गया. प्रभु यीशु ने अपना संपूर्ण जीवन लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था.
Puducherry: Devotees attend mass at The Sacred Heart Basilica on #GoodFriday. pic.twitter.com/ynEcvBHBbx
— ANI (@ANI) April 2, 2021
गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी रविवार के दिन प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे और 40 दिन तक लोगों के बीच जाकर उपदेश देते रहे. प्रभु यीशु के दोबारा जीवित होने की इस पर्व को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर ईसा मसीह को याद किया. कहा, ”गुड फ्राइडे हमें ईसा मसीह के संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है. दया का एक आदर्श अवतार जो जरूरतमंदों की सेवा करने और बीमारों को मदद करने के लिए समर्पित थे.” गुड फ्राइडे के मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थाना सभाएं आयोजित की गई है. यह पर्व पूरी दुनिया भर में मनाई जा रही है.
Good Friday reminds us about the struggles and sacrifices of Jesus Christ. A perfect embodiment of compassion, He was devoted to serving the needy and healing the sick.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2021