जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों मार गिराया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के अड्डे को भी नष्ट कर दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस एनकाउंटर की जानकारी दी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोले बारूद जप्त किए गए.
आतंकियों ने की गोलीबारी
काकपोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने सुरक्षबलों को की जानकारी मिली थी. जब जवानो ने इलाके में सर्च किया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में जवानो ने भी जवाबी फायरिंग की. तीनो आतंकी को मार गीराने के बाद फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षा को देखते हुए पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं.
Three terrorists have been neutralized at a hideout in encounter in the Ghat mollah area of Kakapora. Yesterday, we had shared that there were four terrorists, on the basis of an arrest, we got further information about the other 3 as well: Vijay Kumar, IGP Kashmir pic.twitter.com/Kbqgp1BJdP
— ANI (@ANI) April 2, 2021
आतंकीयों ने पीछले सात दिनो में श्रीनगर और सोपोर में तीन हमले कियें थे.29 मार्च को सोपोर में आतंकियों ने भाजप के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया था. इस हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई थी.