अभिनेत्री और चंदीगढ से भाजप की सांसद किरण खेर को लेकर खबर सामने आ रही है. अनुपम खेर की पत्नी किरण ब्लड कैन्सर मल्टीपल माइलोमा का सामना कर रही है. मुंबई में किरण इसका इलाज करवा रही है.
किरण खेर के साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस में किरण की बीमारी के बारे में खुलासा किया.उन्होनें कहा की किरण रिकवर हो रही है.सूद ने बताया, ”पिछले साल 11 नवंबर को उन्हें अपने चंडीगढ़ वाले घर में हाथ में फ्रेक्चर हुआ था. इलाज के दौरान उनमें मल्टीपल माइलोमा के शुरुआती लक्षण पाए गए. यह बीमारी उनके बाहिने हाथ से दाहिने कंधे तक फैल गई है. ऐसे में उन्हें 4 दिसंबर 2020 को मुंबई इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया. तब से उनका लगातार इलाज चल रहा है.
किरण खेर पिछले चार महीने से अपना इलाज करवा रही हैं और कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, लेकिन उन्हें हर रोज ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल जरूर जाना पड़ रहा है.उन्हें बीमारी को देखते हुए बाहर ना निकलने की सलाह मिली है.