सरकार ने 31 मार्च को PPF, सुकन्या समृद्धि जैसी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया था, और आज इस फैसले को वापस ले लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. यह करोड़ों लोगों के लिए काफी राहत की बात है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ट्वीट में कहा, “भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें पहली जैसी बनी रहेंगी, जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं यानी मार्च 2021 वाली दरें ही लागू रहेंगी.”
सरकार ने बुधवार को पांच वर्षीय सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरें भी 0.9 परसेंट घटाकर 6.5 परसेंट कर दी थी. हालांकि अब पुरानी ब्याज दर ही लागू रहेगी. तो वही किसान विकास पत्र पर सालाना ब्याज दर 0.7 प्रतिशत कम कर 6.2 प्रतिशत कर दी गई थी. अब इस पर पहले की तरह ही 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा.
पहले की तरह ही मिलेगा ब्याज
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) 7.1 फीसदी
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) 6.8 फीसदी
- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 7.4 फीसदी
- किसान विकास पत्र 6.9 फीसदी
- सुकन्या समृद्धि योजना 7.6 फीसदी