अब अभिनेता अनुपम खेर ने भी उनकी पत्नी किरण खेर को केन्सर होनें की खबर को पुष्टि दे दी है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भावूक पोस्ट शेयर की,और दुआओं के लिए फैन्स का शुक्रिया किया है.
क्या लिखा अनुपम खेर ने
अनुपम खेर ने लिखा, ‘रूमर्स से परिस्थिति और बिगड़ती है, इसलिए मैं और सिकंदर आप सभी को जानकारी दे रहे हैं कि किरण खेर मल्टिपल मायलोमा से जूझ रही हैं, जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर है.’
उन्होंने आगे लिखा-किरण हमेशा से फाइटर रही हैं और परिस्थितियों का डटकर सामना किया है. वह बेहद दयालु हैं इसलिए उन्हें बहुत सारे लोगों का प्यार मिल रहा है. इसलिए आप सभी लोग प्रार्थना में दुआएं मांगते रहिए. वह जल्द ठीक होने की राह पर हैं और हम सभी के साथ और प्यार के लिए आभारी हैं.
31 मार्च को सांसद किरण खेर की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने निशाना साधा था. कांग्रेस के उन सवालों का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने जवाब दिया और बताया कि किरण खेर कैंसर से जूझ रही हैं