अभिनेता शाहिद कपूर कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे है.कुछ दिनों पहले शाहिद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया था. तब शाहिद ने कोरोना से बचने के लिए काफी कुछ सावधानी रखी हुई थी, शाहिद ने बचाव के लिए मास्क पहना था और फेस शील्ड पहनी थी.
शाहिद का लुक वायरल
शाहिद कपूर ने एसा लुक रखा था की उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा था. शाहिद ने ऑल ब्लेक कपडों के साथ मास्क, काला चश्मा और अलग तरीके से फेस शील्ड पहनी हुई थी. शाहिद की यें तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

ट्रोलर्स ने किया ट्रोल
शाहिद की तस्वीरे वायरल होने के बाद कई ट्रोलर्स ने उनको ट्रोल किया. किसीने लिखा की ये कौन सा फैशन है. तो एक युजर ने ये भी लिखा की जब इतना ही डरते हो तो घर से बहार क्यों निकल रहे हो.

वेल ट्रोलर्स जो भी कहे, पर शाहिद का ये कोरोना से सावधानी वाला अंदाज दूसरो को भी प्रेरित करने वाला है.