महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में कोरोना केस रिकोर्ड बना रहे है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2360 नए मामले सामने आए, 2004 डिस्चार्ज हुए और 9 लोगों की मौत हुई है. यहां कुल मामले 3,07,698 हैं. कुल 2,90,569 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 12,610 हैं. कोरोना से अब तक कुल 4519 की मौत हो चुकी है.
Gujarat reports 2360 new #COVID19 cases, 2004 discharges and 9 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 31, 2021
Total cases: 3,07,698
Total discharges: 2,90,569
Active cases: 12,610
Total deaths: 4,519
गांधीनगर सचिवालय में 56 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, IIM अहमदाबाद में संक्रमण का शतक लग गया है. इस बीच, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने लोगों से अपील की कि बिना काम गांधीनगर सचिवालय तथा पुराने सचिवालय के कार्यालयों में नहीं आएं. नितिन पटेल ने कहा कि प्रतिदिन हजारों लोग सरकारी कामकाज के लिए अलग-अलग कार्यालयों में आते हैं. इसके चलते सचिवालय में एक साथ 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है.