वेस्टर्न रेल्वे ने मोबाइल-लैपटॉप की चोरी रोकने के लिए और मोबाइल फटने से ट्रेन में हो रही दुर्घटना रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. ट्रेनों में अब रात में यात्री चार्जिंग प्वॉइंट की सुविधा नहीं मिलेगी. रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक चार्जिंग प्वॉइंट में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. .
दुर्घटना रोकने के लिए फैसला
वेस्टर्न रेल्वे के इस फैसले से लाखों रेल यात्री प्रभावित होंगे. साथ ही इस नियम से रात में यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं कम हो जाएगी. साथ ही ओवर चार्जिंग की वजह से मोबाइल ब्लास्ट की घटनाए भी खत्म हो जाएगी.
चार्जिंग सॉकेट से लगी थी आग
13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी थी. एक कोच से शरु हुई आग बेहद जल्द ही ट्रेन के सात कोच तक फैल गइ थी. खुशकिस्मती से इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था. सभी सुरक्षित थी.ये घटना के बाद रेलवे ने एक जांच कमेटी बनाई जिसमें ये बात सामने आई कि चार्जिंग सॉकेट की वजह से रेल के कोच में आग लगी होगी.