मुंबई में ड्रग्स केस में NCB की लगातार छापेमारी जारी है, ड्रह पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अब बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान की गिरफ्तारी की गई है. राजस्थान से मुंबई लौटे एजाज खान की NCB ने गिरफ्तारी की है.
बटाटा गेैंग का हिस्सा होने का एजाज खान पर आरोप है, एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
अभिनेता एजाज खान इससे पहले भी साल 2018 में ड्रग्स के मामले गिरफ्तार हो चुके है.उस वक्त एजाज खान के पास से एक लाख की किंमत का एमडी ड्रग्स बराबद हुआ था.