सुपरस्टार प्रभास ने खुदके लिए शानदार कार ली है. प्रभास ने सोशल मीडिया पर सेल्फ गिफ्ट की एक झलक दिखाई.जी हां.. प्रभास ने खुदके लिए कोई एैसी वैसी कार नही बल्की उन्होंने खरीदी है लैंबॉर्गिनी. कार के साथ तस्वीर भी प्रभास ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कार की कींमत है इतनी
प्रभास ने कार की तस्वीर शेयर करते ही उनके फैन्स खुश हो गए है. प्रभास की ड्रीम कार है लैंबॉर्गिनी, प्रभास की कार की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे. उनकी नई कार की कीमत 6 करोड़ रुपये है.
प्रभास ने कड़ी मेहनत कर अपने सपने को पूरा कर लिया है. प्रभास ने अपने पिता के बर्थडे के दिन लैम्बॉर्गिनी एवैंटडोर कार खरीदी है. कार की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
प्रभास ने अपनी कार पर लॉन्ग राइड पर जाते नजर आ रहे हैं. प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘राधे-श्याम’ में नजर आने वाले हैं.