बॉलीवुड में स्टार्स अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं. ऐसे में कोई ना कोई स्टार जिम करते वक्त साथी स्टार से रूबरू हो ही जाता है. हाल ही में एसा वाक्या हुआ.जब बॉलीवुड की दो क्यूट एक्ट्रेस कटरीना कैफ और प्रीति जिंटा आपस में जिम में मिलीं. इस दौरान प्रीति जिंटा अपने फिटनेस ट्रेनर की मदद से एक्सरसाईज कर रही थी.
कटरीना ने जिम में एंट्री मारी और दोनों एक दूसरे को देख खुश हो गईं. इस दौरान कटरीना कैफ ने एक्सरसाइज कर रहीं प्रीति जिंटा की फोटो भी खींची. यही तस्वीर प्रीति जिंटा ने शेयर की है. तस्वीर के साथ प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा कि- ”जब कटरीना कैफ आपसे जिम में मिल जाएं और आपके लिए फोटोग्राफर बन जाएं.””Yeyyyy, मेरी पिक से बात बन गई.”
कटरीना कैफ के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 30 अप्रैल के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वे फिल्म फोन भूत का भी हिस्सा हैं.