बिहार के सुपौल से दिल्ली के बुराड़ी जैसा मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसमें पति-पत्नी सहित उनके तीन बच्चे शामिल हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने अत्महत्या कर ली है. माता, पिता और तीन बच्चों की एक साथ अत्महत्या से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के गद्दी गांव के वार्ड-12 के रहने वाले मिश्रीलाल साह के परिवार वालों को पिछले शनिवार को देखा गया था, जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पूरे परिवार के शव को फंदे से लटका हुआ देखा गया.
समुहिक आत्महत्या की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
मुखिया ने बताया कि मृत परिवार की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नही है. मिश्री लाल के पास कोई रोजगार नहीं था तो मुझे लगता है कि शायद उसने आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने खुदखुशी की है.