शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त है. BSE सेंसेक्स 441 अंकों की बढ़त के साथ 51,721.20 पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 123 अंक ऊपर 15,298.40 पर पहुंच गया है.
बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग और मेटल शेयरों की हो रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 400 अंक चढ़कर 36,337.70 पर पहुंच गया है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में भी 1.3% की बढ़त है.
BSE पर 1,971 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1,396 शेयरों में बढ़त और 462 में गिरावट है. लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 211.05 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो 10 मार्च को 209.18 लाख करोड़ रुपए था.