ब्रिटेन का शाही परिवार दुनियाभर में काफी फेमस है, लेकिन इनकी हालत तब खराब हो गई, जब पूरी दुनिया के सामने उनकी बहू मेगन मर्केल ने परिवार पर नस्लभेद का आरोप लगाया, जिसके बाद रॉयल फैमिली की तरफ से बकिंघम पैलेस ने एक स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि, प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल के आरोपों को शाही परिवार ने गंभीरता से लिया है.दोनों की इस बात से परिवार काफी आहत है.
बकिंघम पैलेस ने एक स्टेटमेंट जारी किया है,जिसमें कहा गया कि, हैरी और मेगन के लिए बीते कुछ साल इतने परेशानियों भरे रहे, ये जानकर पूरा परिवार काफी दुखी है.
जो भी बातें उठाई गई हैं, खासकर नस्लभेद वाली वे सभी चिंतित करने वाली है.
कुछ पुरानी यादें भले ही अलग हों, लेकिन उन्हें बहुत ही गंभीरता से लिया गया है.
इनको परिवार में ही राय कर के हल कर लिया जाएगा. हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा ही परिवार के लिए प्यारे सदस्य रहेंगे.
क्या था पूरा मामला
7 मार्च को ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल का एक इंटरव्यू टेलिकास्ट हुआ,जिसे सुनकर सभी के कान खड़े हो गए.
मेगन और हैरी ने मशहूर अमेरिकी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शाही परिवार से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया.
Buckingham Palace have just released a statement: pic.twitter.com/JzlYvef4Wn
— Omid Scobie (@scobie) March 9, 2021
मेगन ने बताया कि, ब्रिटेन का शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को राजकुमार की उपाधि देने के पक्ष में नहीं था.
शाही परिवार को आर्ची के पैदा होने से पहले ही डर था कि, कहीं उनका रंग काला न हो.
शाही परिवार के साथ रहते हुए मेगन काफी असहज महसूस करती थीं. कभी-कभी तो उन्हें सुसाइड करने जैसे ख्याल भी आते थे.