बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में कयास लगाए जा रहे थे कि आलिया भट्ट को कोरोना हो गया है. हालांकि आलिया ने सोशल मीडिया पर यें साफ कर दिया के वो कोविड नेगेटिन है. पर इन दिनों आलिया रणबीर को काफी मिस कर रही है.
रणबीर कपूर इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं और अपने घर में क्वारनटीन हैं. ऐसे में आलिया भट्ट उन्हें मिस कर रही हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर रणबीर का हाथ पकड़े हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”बहुत मिस कर रही हूं.” आलिया के इस फोटो पर फैन्स हो गए हैं और इसे क्यूट बता रहे हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आलिया और रणबीर के फोटो को पंसद किया है.