आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में हैं. पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे और बापू को नमन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हर मंच पर भारत के विकास की गूंज है. देश का मंत्र है कि मातृभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं है. भारत के आत्मनिर्भता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्र पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है.
ये बात कोरोना काल में साबित भी हो गई है. वसुदेवकुटुम्बकम के भाव से हम सभी के दुख दूर करने में काम आ रहे हैं. यही भारत के आदर्श हैं और यही आत्मनिर्भर भारत का तत्वज्ञान है. यही नए भारत के सूर्योदय की पहली छटा है.