देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एकबार फिर कहर मचा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से ज्यादा नए केस सामने आए. बीते दो महिने में आज कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस मिले.
गुरुवार को राजधानी में 409 कोरोना केस मिले. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस आए थे. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या दो हजार के पार पहुंच चुकी है. यहां एक्टिव मरीजों आंकड़ा 2020 पर पहुंच गया है. 22 जनवरी को यह संख्या 2060 थी.
एक्टिव कोरोना मरीजों की दर 0.31 फीसदी हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण की दर 0.59 फीसदी हो गई है. साथ ही रिकवरी दर 98 फीसदी से नीचे आ गई है. 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई.