देश में कोरोना कहर फिर से रफ्तार पकड रहा है. लगातार सातवें दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. देश में 24 घंटों में 17,721 हजार नए कोरोना केस आए और 133 लोगों ने जान गवाई है. 20,652 लोग कोरोना से बहार आए है. इस सोमवार को भी 15,388 कोरोना केस सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल केसिस बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 62 हजार 707 हो गए. कुल एक लाख 58 हजार 63 लोगों ने जान गवाई है. एक करोड़ 9 लाख 20 हजार 46 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 84 हजार 598 हो गई है यानी कि इतने लोगों को कोरोना संक्रमण है.
अबतक 2.5 करोड़ लोगों को लगा टीका
16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 9 मार्च तक देशभर में 2 करोड़ 9 लाख 67 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. पीछले 24 घंटो में 13 लाख 59 हजार 173 लोगों को टीका लगा. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.40 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है.