उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से जारी सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दिया, उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री की नियुक्ति तक पद पर बने रहने को कहा. अगले मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के नाम की चर्चा जोरो पर है. उन्हें सरकारी हेलिकॉप्टर से देहरादून बुलाया गया है.बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होने जा रहा है.
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat submitted his resignation today. While accepting his resignation, I have asked him to be the acting CM till a new CM is appointed and takes charge: Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya pic.twitter.com/NmADWtSrCX
— ANI (@ANI) March 9, 2021
रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, ‘मैं लंबे समय से राजनीति में काम कर रहा हूं.भाजप ने जीवन का यह स्वर्णिम अवसर मुझे दिया. मैंने छोटे से गांव में जन्म लिया, पिताजी पूर्व सैनिक थे कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी. भाजप में ही यह संभव था’ हालांकि मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर त्रिवेंद्र का दर्द भी सामने आया. जब उनसे अचानक इस्तीफे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, ‘इसका कारण जानने आपको दिल्ली जाना होगा’
The party gave me a golden opportunity to serve this State for four years. I had never thought that I would get such an opportunity. The party has now decided that the opportunity to serve as CM should be given to someone else now: Trivendra Singh Rawat, BJP in Dehradun pic.twitter.com/cwj36xkSZd
— ANI (@ANI) March 9, 2021