भारत में फेज-2 शुरू होने के साथ ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार और तेज हो गई है.16 जनवरी से 28 फरवरी तक करीब 1.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे थे. 1 मार्च से सीनियर सिटिजन्स को वैक्सीन डोज देने की शुरुआत हुई और उसके बाद लगातार स्पीड बढ़ ही रही है. मार्च के पहले हफ्ते में ही 50 लाख से अधिक डोज दिए गए। यानी हर दिन औसत 7.5 लाख से अधिक डोज दी जा रही है, वही दूसरे हफ्ते की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज से 20 लाख से अधिक डोज के साथ हुई,कल यानी सोमवार को 20.19 लाख डोज दिए. इनमें 17.15 लाख पहले डोज थे, जबकि 3.04 लाख दूसरे डोज.