कुछ दिनों पहले दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो कार मिली थी.मुंबई पुलिस की टीम भी 2,000 से ज्यादा CCTV फुटेज के सहारे जांच को आगे बढ़ा रही है. इस बीच इस केस से जुड़ा एक नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स PPE किट पहनकर घटनास्थल के पास से गुजरता हुआ नजर आ रहा है.
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या पहचान छिपाने के लिए किसी शख्स ने जानबूझकर PPE किट पहनी थी. इससे पहले जो CCTV फुटेज सामने आया था उसमें स्कॉर्पियो कार और एक इनोवा कार नजर आ रही है. एक बात यह भी सामने आ रही है कि PPE किट पहनने वाला कार का ड्राइवर हो सकता है. अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने इसका इस्तेमाल किया था. यह इनोवा दो बार मुंबई में स्कॉर्पियो के पीछे नजर आई थी.
तो वही ये भी खबर सामने आ रही है कि एनआईए ने 6 आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने तीन विशेष टीमों का भी गठन किया है, जिनमें आईजी स्तर के अधिकारी जांच इंचार्ज होंगे. एनआईए ने मुंबई पुलिस से इस मामले में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट भी मांगी है.