भारत में फेज-2 शुरू होने के साथ ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को रफ्तार मिल गई है. 16 जनवरी से 28 फरवरी तक करीब 1.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे थे. मार्च के पहले हफ्ते में ही 50 लाख से अधिक डोज दिए गए हैं. यानी हर दिन औसतन 7.5 लाख से अधिक डोज दिए गए हैं. आने वाले दिनों में यह रफ्तार बढ़ने वाली है. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद 66 हजार लोगों ने वैक्सीन के डोज लिए, 59,600 लोगों ने पहला डोज लिया, जबकि 7 हजार ने दूसरा डोज.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह 7 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 2.10 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.72 करोड़ लोगों को कम से कम पहला डोज मिला, जबकि 37.61 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं.
देश में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगने लगी थी. 13 फरवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज देने की शुरुआत 2 मार्च को हुई. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया.