देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पीछले 24 घंटो में 18,650 नए मरीज मिले. यह लगातार तीसरा दिन था, जब यह आंकड़ा 18 हजार के पार रहा.14,303 मरीज ठीक हुए और 97 ने जान गंवाई, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,246 की बढ़ोतरी हुई. अब कुल 1 लाख 85 हजार 886 मरीजों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 88 हजार 747 हो गई है. कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 82 हजार 798 है. देश में अबतक कुल दो करोड़ 9 लाख 89 हजार 10 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
देश के 6 राज्यों पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों की बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.