गृहमंत्री अमित शाह दक्षिण के चुनावी राज्यों के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने तिरुअनंतपुरम में भाजपा की सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. मोदी सरकार ने एक साथ कई तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम शुरू किए है. चाहे गांव हो या शहर, खेत हो या उद्योग, विकास का एक नया मॉडल दुनिया के सामने पेश किया है.
क्या कहा अमित शाह ने
शाह ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन में भी केरल विफल हो गया है. मोदी सरकार के समय में बाढ़ से 500 लोगों की मौत कहीं नहीं होती. यहां की सरकार का ध्यान 500 लोगों को बचाने में नहीं था, बल्कि डॉलर और सोने की तस्करी करने वाले अपने दोस्तों को बचाने में था. भ्रष्टाचार के कई उदाहरण हैं. मैं CM को कन्फ्यूज नहीं करना चाहता. जितने सवाल पूछे हैं उनके ही जवाब दे दें. मोदीजी केरल के लिए कई योजनाएं लाए हैं.
Congress is fighting in alliance with communists in West Bengal & here, they are fighting against them. In Kerala, Congress has allied with Muslim League; in West Bengal, they have allied with Furfura Sharif, & in Maharashtra, they are with Shiv Sena. What is your direction?: HM pic.twitter.com/aoFUttqDT3
— ANI (@ANI) March 7, 2021
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल रही कांग्रेस की सरकार भारत को दुनिया में 11वां अर्थतंत्र छोड़कर गई थी. इसे 5वें नंबर पर मोदी सरकार लाई है.शाह ने कहा दुख की बात है कि केरल में कोविड के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। आज हर एक्टिव केस के 40% सिर्फ केरल से हैं.
LDF & UDF are not concerned about the country but about their vote banks. CPI is doing ‘ilu-ilu’ with SDPI & PFI, & Congress has allied with Muslim League in this election. I fail to understand the Congress party: Union Home Minister Amit Shah in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/PKIKYE5tmy
— ANI (@ANI) March 7, 2021