देश में वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी रही है. सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 5 मार्च को 14.94 लाख डोज दिए गए. इससे पहले 1 मार्च को 5.52 लाख खुराक दी गइ थी, जो 4 मार्च को बढ़कर 13.88 लाख डोज हो गए थे.
कंगना रनौत ने साधा तापसी पर निशाना, कहा-तुम तो सस्ती रहोगी क्योंकि तुम हो सब रेपिस्ट्स की…
कितने लोगों को लगा पहला और दुसरा डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये डेटा के मुताबिक, भारत में अब तक 1.94 करोड़ डोज दिए गए हैं, इसमें 1.59 करोड़ लोग पहला और 35.01 लाख लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं.
कैसे तूटा था उत्तराखंड में ग्लेशियर? वैज्ञानिको ने दिया ये तर्क
16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगने लगी थी. 13 फरवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज देने की शुरुआत 2 मार्च को हुई. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 साल के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है.