रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के केवडिया में कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित की. राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हुए टकराव के दौरान चीन की पीएलए सेना के खिलाफ भारतीय सैनिकों के तारिफ की.
राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा पर बोलते हुए टॉप मिलिट्री कमांडर्स की मौजूदगी में देश के सामने सैन्य-खतरे, उनसे निपटने में सशस्त्र सेनाओं की भूमिका और वॉरफेयर के बदलते स्वरूप पर संबोधन किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य कमांडर्स को संबोधित करने के बाद दो ‘विवेचना’ सत्रों में भी हिस्सा लिया. सैनिकों के उत्साह और हौसले पर भी एक सेशन आयोजिक किया गया.राजनाथ सिंह ने युवा सैन्य अफसरों और सैनिकों द्वारा नई सैन्य तकनीक और प्रणाली ईजाद करने पर भी चर्चा विचारणा की.
Reached Kevadia this morning to attend the Combined Commanders’ Conference.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 5, 2021
Started the day by visiting the ‘Statue of Unity’ and paying tributes to the ‘Iron Man of India’, Sardar Vallabhbhai Patel. This place has now become an important destination on India’s tourism map. pic.twitter.com/g6gJkaXB5S
ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिलिट्री कमांडर्स और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन किया.वहा कुछ वक्त बीता कर वह सम्मेलन में पहुंचे. सम्मेलन में पहुंचने के बाद थलसेना, वायुसेना और नौसेना के साथ डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स की तरफ से सशस्त्र सेनाओं की ऑपरेशनल तैयारियों, आधुनिकिकरण और चुनौतियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी पेश किया गया.