34 दिनों बाद देश में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार 407 नए केस सामने आए हैं. बुधवार को 89 लोगों की मौत हुई. देश में 17 हजार से ज्यादा मामले आखिरी बार इसी साल 28 जनवरी को दर्ज किए गए थे. तब कोरोना के एक दिन में 18 हजार 555 मामले आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश मुजब देश में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. तो अब हम आपको बतातें है कोरोना की आज की स्थिति
WORLD CORONA UPDATE: ब्राजील में कोरोना का कहर, तो स्पेन में भी बढ़ रहा है आंकडा
एक लाख 57 हजार 435 लोग गवा चुके है जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 56 हजार 923 पहुंच गई है.एक लाख 57 हजार 435 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 73 हजार 413 हो गई है. डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 26 हजार 75 है. देश में कुल एक करोड़ 66 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.