निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नु, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और कार्यालय में चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी रातभर चली. इस दौरान अनुराग कश्यप और तापसी से पुणे में पूछताछ हुई.
WORLD CORONA UPDATE: ब्राजील में कोरोना का कहर, तो स्पेन में भी बढ़ रहा है आंकडा
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कब्जे में
आयकर विभाग छापे के दरमियान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेजों की जांच की. आयकर विभाग को जानना है कि कर चोरी की रकम का बंटवारा किस तरह हुआ. इस रकम से क्या खरीदा गया था और कहीं इस रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए देश के बाहर तो नहीं भेजा जा रहा है. टीम ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने कब्जे में किये हैं.
मुंबई-पुणे में 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी
मुंबई और पुणे में आयकर विभाग ने 22 ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग की टीम फैंटम फिल्म्स के दफ्तर भी गई और वहां छापेमारी की. आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है.
औरेंज बिकीनी में इतनी हॉट लगी सारा अली खान, देखिए सारा ग्लैमरस अवतार
क्वान कंपनी पर तवाई
मुंबई स्थित मधु मोंटेना के क्वीनबीच बिल्डिंग में भी आयकर विभाग के 6 अधिकारियों ने छापा मारकर पूछताछ की. मधु मंटेनी की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के कॉमर्स सेंटर पर भी आयकर विभाग के 8 अधिकारियों ने छापेमारी की और क्वान कंपनी के 4 एकाउंट्स को सीज कर दिया है.