कल ही अभिनेता टाइगर श्रोफ का बर्थ डे था. और अपना यह खास दिन टाइगर ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी और परिवार के साथ मनाया. टाइगर खुद बर्थडे के मौके पर बहुत ही साधारण दिखे. टाइगर डेनिम और टीशर्ट पहने दिखे.
इस डिनर के दौरान दिशा इतने खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं थीं कि सारा लाइमलाइट उन्हीं पर रहा.
दिशा ने मैरुन क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहना था. गले में पेंडेंट था और बाल खुले थे.दिशा के साथ टाइगर श्रोफ की बहन कृष्णा भी काफी कूल अंदाज मे नजर आइ, दिशा और कृष्णा एक दूसरे का हाथ थामे वहां से निकले थे.