अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कार्तिक का नया अवतार देखने को मिलेगा. कार्तिक फिल्म धमाका में प्राइम टाइम एंकर के किरदार मे दिखने वाले है.
धमाका का टीजर करीब एक मिनट का है जिसमें वो कह रहे हैं- मैं अर्जुन पाठक हूं भरोसा 24*7 से. मैं जो भी कहूंगा सच कहूंगा. फिल्म मे एक फोन कॉल के वजह से कैसे एक प्राईम टाईम एंकर की जिंदगी बदल जाती है, वह दर्शाया गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी लेकिन कब रिलीज होगी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है.
इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट करेंगे.इससे पहले इन्होंने नीरजा को डायरेक्ट किया है. वहीं रोनी स्क्रूवाला, अमीता माधवानी और राम माधवानी ने प्रोड्यूस किया है.
तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप सहित कइ बॉलीवुड दिग्गजों के धर I-T विभाग का छापा
खबरों की माने तो कार्तिक ने शूटिंग सिर्फ 10 दिन में पूरी कर ली. शूटिंग तय वक्त से भी कम वक्त में हुई थी उन्होंने इसकी फीस लगभग तीन गुना ज्यादा ली. कार्तिक ने 10 दिन की शूटिंग पूरी करने के लिए 20 करोड़ रुपए फीस ली.