अहमदाबाद की 23 साल की आयशा आत्महत्या केस मे नए खुलासे सामने आयें है. आयशा के वकील जफर पठान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि 23 साल की आयशा की शादी राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से 2018 में हुई थी.
आरिफ का राजस्थान की ही एक लड़की से अफेयर था.आयशा के सामने ही आरिफ गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता था. वह अपनी प्रेमिका पर ही पैसे लुटाता था और इसी वजह से वह आयशा के पिता से रुपयों की मांग करता था.
वडोदरा में एक ही परिवार के छ सदस्यों ने जहर पीया, 3 की मौत, 3 की स्थिति गंभीर
प्रेग्नेंसी के दौरान आरिफ के ऐसे बर्ताव से आयशा टूट गई थी. वह डिप्रेशन में आ गई. इसी वजह से उसे काफी ब्लीडिंग होने लगी. डॉक्टर्स ने तुरंत सर्जरी की जरूरत बताई, लेकिन गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को नहीं बचाया जा सका.