वीडियो में राहुल गांधी एक हाथ से पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं और उस इवेंट में उनकी तुलना ब्रूस ली से की जा रही है
दरअसल कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का यह वीडियो एएनआई के ऑफिशल अकाउंट पर शेयर किया गया है. राहुल गांधी तमिलनाडु के एक स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्टूडेंट्स के सामने पुशअप्स और अकिदो के दांव दिखाते नजर आए. इसी दौरान राहुल गांधी पहले तो दोनों हाथों से पुशअप्स करते दिखे, लेकिन बाद में वह एक हाथ से करते दिखे.