अगर यह वीडियो कोई म्यूट करके देखे तो एसा लगेगा की यह कोई खुशनुमा हंसती लड़की वीडियो है. पर जैसे आप इस लड़की की आवाज सुनोगे, उसके एक एक शब्द में दर्द साफ़ छलकता है. ये लड़की है 23 साल की गुजरात के अहमदाबाद रहने वाली आयशा. और उसका यहा वीडियो खुदखुशी से सिर्फ पहले का है.

मौत को गले लगाने से ठीक पहले दर्द का आखिरी दस्तावेज. आयशा ने इस आखिरी वीडियो में वो सारा का सारा दर्द बयान कर डाला जिसकी वजह से उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई थी. इस वीडियो को देखकर आप भी आयशा के दर्द को महसूस कर सकते हैं. दर्द, सिर्फ मरने का नहीं बल्कि मौत से भी बदतर जिंदगी जीने का. आयशा की दर्दभरी कहानी सुनकर उसकी मायूसी और बेबसी के साथ आपका ऐसा रिश्ता कायम हो जाएगा कि उसकी डबडबाई आंखें आपकी आंखों को भी नम कर देंगी.
कौन है आयशा का पति
आखिर वो कौन शख्स था. जिसने आयशा से मरने की बात कही थी. वो कौन शख्स था, जिसने आयशा से कहा था कि मरने से पहले वीडियो जरूर भेज देना. आखिर वो कौन शख्स था- जो आयशा से आजादी पाना चाहता था. इन सभी सवालों का एक ही जवाब है-आरिफ खान. आयशा का पति- आरिफ खान. आयशा की खुदकुशी से उसके पति आरिफ खान का क्या ताल्लुक है-अब आप ये भी जान लीजिए.
अहमदाबाद की रहने वाली आयशा की जुबान पर सुसाइड से पहले एक ही नाम था- आरिफ खान. आयशा का पति आरिफ खान राजस्थान के जालौर का रहने वाला है और पिछले कई महीनों से उनके रिश्ते में दूरियों की दरार आ गई थी. आयशा के परिवारवालों ने आरिफ के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवा रखा था. दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर था और इसकी टीस आयशा के चेहरे पर उसकी आवाज में साफ-साफ नजर आ रही थी.
अहमदाबाद की रहने वाली आयशा की जुबान पर सुसाइड से पहले एक ही नाम था- आरिफ खान. आयशा का पति आरिफ खान राजस्थान के जालौर का रहने वाला है और पिछले कई महीनों से उनके रिश्ते में दूरियों की दरार आ गई थी. आयशा के परिवारवालों ने आरिफ के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवा रखा था. दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर था और इसकी टीस आयशा के चेहरे पर उसकी आवाज में साफ-साफ नजर आ रही थी.
कहा जा रहा है कि साबरमती नदी में कूदकर खुदकुशी से पहले आयशा ने ये आखिरी वीडियो भी अपने पति आरिफ खान के लिए ही रिकॉर्ड किया था. आरोप है कि आरिफ खान ने आयशा से कहा था कि मरना है तो मर जाओ. लेकिन मरने से पहले वीडियो जरूर भेज देना. इस बात का जिक्र खुद आयशा ने अपने वीडियो में किया था.
इस वीडियो में आयशा ने बार-बार अपने पति की बेरुखी का जिक्र किया. कभी नाम लेकर, तो कभी नाम लिए बगैर. सुसाइड से पहले आयशा ने जब अपने मम्मी-पापा से आखिरी बार फोन पर बात की-तब भी वो अपने पति आरिफ की नाराजगी के बारे में बात कर रही थी.
अहमदाबाद पुलिस ने आरिफ खान के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत FIR दर्ज की है. IPC की धारा 306 का मतलब होता है-खुदकुशी के लिए उकसाना. किसी को खुदकुशी के लिए उकसाना एक बेहद गंभीर अपराध माना जाता है.