कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पार्टी के खिलाफ बगावत का शुरू उठाने वाले जी 23 के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. जम्मू में कांग्रेसी कार्यकर्ताओंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
आजाद का भी नाराज कांग्रेसियों ने पुतला जलाया. इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के सचिव और हाल ही में डीडीसी चुनाव जीतकर आए शहनवाज चौधरी ने शाब्दिक प्रहार किया की गुलाम नबी आजाद भाजप के बोल बोल रहे है.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से मांग की कि पार्टी के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.