पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पुडुचेरी में हैं. यहां कराईकल में उन्होंने एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित किया.
अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नारायण सामी को घेरते हुए कहा, ‘पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया. 15,000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायण सामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया.’
राहुल गांधी ने तमिलनाडु दौरे पर मोदी सरकार पर बोला हुमला, कहा ये
Some days ago, Rahul Gandhi had asked why there is no fisheries department. I want to know from people whether they want a leader who doesn’t know that Department of Fisheries has been in existence for 2 years (since 2019): Union Home Minister Amit Shah in Karaikal pic.twitter.com/l2iFXNpZDy
— ANI (@ANI) February 28, 2021
शाह ने ये भी कहा कि ‘नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुडुचेरी पूरे देश में मॉडल राज्य बने. प्रधानमंत्री जी ने 115 से ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कदम बढ़ाए. लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने नहीं दिया.’