महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को 14 मार्च तक बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. कई जिलों में कोरोना के कई केस सामने आए हैं, इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी खतरे को देखते हुए पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद कर दिया है.
राहुल गांधी ने तमिलनाडु दौरे पर मोदी सरकार पर बोला हुमला, कहा ये
पुणे के अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी निगम ने कक्षा 5 से 9 तक ट्यूशन को बंद कर दिया है. ये प्रतिबंध 15 मार्च तक लागू रहेगा. इसके अलावा कक्षा 11 के ट्यूशन भी बंद कर दिए गए हैं. बोर्ड परीक्षा होने की वजह से कक्षा 10 के छात्रों को राहत दी गई है.