आलिया और रणबीर की लव स्टोरी तो जगजाहिर है.दोनों हर वक्त एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं. फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद है. आलिया वक्त-वक्त पर रणबीर के लिए अपने प्यार को जाहिर करती रहती है. फिर चाहे सोशल मीडिया हो या किसी फिल्म की शूटिंग.आलिया कई बार खुलकर रणबीर से अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आ चुकी है. इस दौरान दोनों ई रिक्शा मे तो कभी सड़क पर दिखाई दिए. गर्लफ्रेंड आलिया संग ई रिक्शा में खोए रणबीर कपूर को सभी देखते रह गए.
निया शर्मा ने रवि दुबे को बताया बेस्ट किसर, रवि की पत्नी सरगुन ने दी यें प्रतिक्रिया
आलिया-रणबीर की ऐड फिल्म की फोटोज
अब हाल ही में इस लव कपल की फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. दोनों की ये फोटो किसी ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. जिसमें आलिया औऱ रणबीर पूरी तरह से एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं.
संवेदनाओं को नहीं पकड़ सकी ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, परिणीति को सफलता के लिए करना पडेगा इंतेजार
वायरल हो रही इस फोटो में आलिया गुलाबी दुपट्टे के साथ एक खूबसूरत हरे रंग का सूट पहने हुए दिख रही है तो वहीं रणबीर एक सफेद पोलो टी-शर्ट के साथ सफेद ट्रैक पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं.