छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ को लेकर चर्चा में है. इस सीरियल में वह लीड रोल निभा रही हैं और उनके साथ लीड रोल में एक्टर रवि दुबे हैं.
हाल ही में उन्होंने रवि दुबे को लेकर एक बयान दिया हैं. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि रवि दुबे ‘बेस्ट किसर’ हैं. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अब अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल हुई टॉपलेस, बेहद ही बॉल्ड अंदाज में करवाया फोटोशूट, देखे Video
हाल ही में उन्होंने रवि दुबे को लेकर एक बयान दिया हैं. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि रवि दुबे ‘बेस्ट किसर’ हैं. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
निया के इस बयान पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं निया के इस तरह के बयान से रवि और उनकी पत्नी सरगुन मेहता भी हैरान हो गए.
रवि दुबे ने एक इंटरव्यू में कहा,”निया की बात सुनकर मेरा तो मुंह खुल गया. मैं लड़कियों की बहुत इज्जत करता हूं और निया भी ये जानती हैं. यहां तक मैं और सरगुन भी निया का बहुत सम्मान करते हैं. मैंने और सरगुन ने जब वो वीडियो देखा, हम सच में बहुत ही हंसे क्योंकि हम जानते हैं ना, हम दोनों उसको अच्छे तरीके से जानते हैं. और मैं क्या कह सकता हूं?”