पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करते भाजप अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ‘पावरी हो रही है’ के अंदाज में रैली को संबोधित करते दिख रहे हैं. एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा कहते हैं, ‘ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता हे, ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है’ उनकी इस क्लिप को ट्रेंड में चल रहे पावरी से जोड़ते हुए वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि यहां बीजेपी की पावरी हो रही है. भाजप के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ऐसा एक वीडियो को ट्वीट किया है.
27 फरवरी से 2 मार्च तक वर्चुअल टॉय फेयर, प्रधानमंत्री मोदी ने करवाया शुभारंभ
भाजप प्रवक्ता की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को टीएमसी की उस पोस्ट का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उसने बीजेपी की एक सभा में खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा था. टीएमसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से 21 फरवरी को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मंच पर बीजेपी के नेता नजर आते हैं, लेकिन सामने रखी कुर्सियां खाली होती हैं और सिर्फ एक शख्स ही बैठा नजर आता है.