देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. लगातार दूसरे दिन 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस आए हैं. 24 घंटों में 16,577 हजार नए कोरोना केस आए और 120 लोगों की जान चली गई . जब कि 12,179 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को 16,738 नए कोरोना केस दर्ज किए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 825 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 50 हजार 680 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 986 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र में 8000 से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में कोरोना संकट कम नहीं हो रहा है. सबसे ज्यादा केस और मौत यहीं हो रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,29,821 तक पहुंच गए. राज्य में कल 8,702 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 8,807 नए मामले सामने आए थे. संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51,993 हो गई.