भारतीय शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं. सीरिया पर अमेरिका के हमले से दुनिया भर के बाजार सहमे हुए हैं. भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर दिखा है. सेंसेक्स करीब 900 अंकों का गोता लगाकर खुला है. निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी है. हालांकि इस कमजोरी के संकेत SGX Nifty ने पहले ही दे दिए थे.
सेंसेक्स फिलहाल 800 अंकों की गिरावट के साथ 50200 के ऊपर बना हुआ है, लेकिन खुलते ही 50,000 की नीचे फिसल गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको बता दें कि अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक की है. ईरान समर्थित आतंकी संगठन पर अमेरिका ने ये हमला किया है. ये स्ट्राइक सीरिया-इराक के बॉर्डर हुई है.
बैंकिंग, ऑटो, IT और रियल एस्टेट के शेयरों में दबाव दिख रहा है. मेटल इंडेक्स जो शुरू में लाल निशान में खुला था अब इसमें रिकवरी दिख रही है. फार्मा में भी रिकवरी है. इस गिरावट में सबसे ज्यादा हाथ HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों का है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर ही हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं, बाकी 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.